होशंगाबाद।जिले के इटारसी में पिछले 6 महीने से घर से गायब 67 साल के बुजुर्ग तहसीलदार की मदद से अपने परिवार से मिल सके है, वेपरिवार से भटक गए थे. धार में मनावर तहसील के देवला गांव से पिछले 6 महीने से लापता बुजुर्ग अब इटारसी तहसीलदार तृप्ति पटेरिया के प्रयासों से घर पहुंच सके हैं.
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में इटारसी के ग्वाल बाबा इलाके में पिछले 2 महीने से एक बुजुर्ग घूम रहा था और प्रशासनिक अमला पिछले 2 महीने से उन्हें विक्षिप्त हालात में देख रहा था.
इस दौरान तहसीलदार तृप्ति पटेरिया की नजर विक्षिप्त पर पड़ी, जिन्होंने बुजुर्गों का मेडिकल टीम से स्कैनिंग करा कोरोना टेस्ट कराया और स्वस्थ्य पाए जाने पर अपनी ही गाड़ी में तहसील परिसर में लाई और उन्हें भोजन करवाया.
बुजुर्ग मानसिक रूप से स्वस्थ थे, लेकिन पत्नी की मौत के बाद तनाव में थे और किसी तरह इटारसी पहुंच गए थे. हालांकि वे इटारसी पहुंचने तक की जानकारी नहीं बता सके लेकिन घर का पता दिया.