होशंगाबाद। इटारसी एसडीएम मदन रघुवंशी के द्वारा आज कोविड सेंटर का निरीक्षण किया गया, उन्होंने इंस्टिट्यूशनल और सेंटर में पहुंचे मरीजों की जानकारी वहां के स्टाफ से ली. इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों का हाल जाना और भोजन व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं.
इसके बाद एसडीएम कृषि उपज मंडी परिसर पहुंंचे और व्यवस्थाओं को देखा, साथ ही वहांं के आदर्श मंडी प्रोजेक्ट की जानकारी ली. एसडीएम ने मंडी में किसानों को दी जा रही सुविधाएं भोजन-पानी की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
इसके अलावा एसडीएम शहर के मार्केट पहुंंचे और मार्केट का भ्रमण किया तथा यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मार्केट व्यवस्था को कैसे अधिक बेहतर बनाये, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, इस संबंध में मार्केट को देखने के बाद आज एसडीएम मदन रघुवंशी ने सभी व्यापारी संघ एवं सामाजिक संस्थाओं की बैठक बुलाई.
एसडीएम ने बताया कि शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सभी व्यापारियों और सामाजिक संगठनों से चर्चा की जायेगी. इस दौरान सभी से चर्चा के उपरांत कोरोना संक्रमण को रोकने के कुछ कारगर कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि आज शहर के मार्केट के अलावा कोविड सेंटर में पहुंच कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया है.