होशंगाबाद।इटारसी के रेलवे आउटर पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रूकने के बाद लोगों द्वारा यात्रियों को कोच तक पानी देने की ईटीवी भारत की खबर का बडा का असर हुआ हैं. आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर ऐसे लोगों को फटकार लगाई, साथ ही यहां पर जल्द सिटी पुलिस और जीआरपी के साथ आरपीएफ जवानों को लगाया जाएगा.
ट्रेन के यात्रियों को पानी पिलाने पर RPF ने लगाई फटकार दरअसल, रेलवे जंक्शन इटारसी में आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को इटारसी आउटर पर रोके जाने के बाद आउटर के आसपास लोग पानी बॉटल और पीने का पानी लेकर कोच के बाहर तक पहुंच रहे हैं. इस खबर को ईटीवी भारत में दिखाने के बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आया.
जिसके बाद आरपीएफ टीआई देवेंद्र कुमार दल बल के साथ आउटर पर पहुंचे और ऐसे लोगों को फटकार लगाई. साथ ही लोगों को ट्रेनों में पानी किसी भी तरह से न देने की सख्त हिदायत भी दी. यहां के लोग श्रमिक एक्सप्रेस के आउटर पर रूकने के बाद उन्हें पीने का पानी देने कोचों तक पहुंच गये थे.
वहीं इस दौरान ट्रेन के यात्री भी कोच से उतरकर नीचे पानी लेते देखे गये. यह ट्रेन मुंबई से यूपी जा रही थी. ट्रेन को सिग्नल नहीं मिलने से इटारसी आउटर पर ही रोक दिया था. यात्रियों को पानी देने वाले सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे.