मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, ट्रेन के यात्रियों को पानी पिलाने पर RPF ने लगाई फटकार - Itarsi RPF

होशंगाबाद के इटारसी के रेलवे आउटर पर लोगों द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए पानी दिया जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने लोगों को फटकार लगाई. साथ ही यात्रियों को पानी नहीं देने की लोगों को हिदायत भी दी.

Itarsi RPF reprimanded local people for providing water to train passengers
ट्रेन के यात्रियों को पानी पिलाने पर RPF ने लगाई फटकार

By

Published : May 13, 2020, 11:46 PM IST

होशंगाबाद।इटारसी के रेलवे आउटर पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रूकने के बाद लोगों द्वारा यात्रियों को कोच तक पानी देने की ईटीवी भारत की खबर का बडा का असर हुआ हैं. आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर ऐसे लोगों को फटकार लगाई, साथ ही यहां पर जल्द सिटी पुलिस और जीआरपी के साथ आरपीएफ जवानों को लगाया जाएगा.

ट्रेन के यात्रियों को पानी पिलाने पर RPF ने लगाई फटकार

दरअसल, रेलवे जंक्शन इटारसी में आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को इटारसी आउटर पर रोके जाने के बाद आउटर के आसपास लोग पानी बॉटल और पीने का पानी लेकर कोच के बाहर तक पहुंच रहे हैं. इस खबर को ईटीवी भारत में दिखाने के बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आया.

जिसके बाद आरपीएफ टीआई देवेंद्र कुमार दल बल के साथ आउटर पर पहुंचे और ऐसे लोगों को फटकार लगाई. साथ ही लोगों को ट्रेनों में पानी किसी भी तरह से न देने की सख्त हिदायत भी दी. यहां के लोग श्रमिक एक्सप्रेस के आउटर पर रूकने के बाद उन्हें पीने का पानी देने कोचों तक पहुंच गये थे.

वहीं इस दौरान ट्रेन के यात्री भी कोच से उतरकर नीचे पानी लेते देखे गये. यह ट्रेन मुंबई से यूपी जा रही थी. ट्रेन को सिग्नल नहीं मिलने से इटारसी आउटर पर ही रोक दिया था. यात्रियों को पानी देने वाले सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details