होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद रेलवे की बंद सेवाएं एक जून से शुरू हो गई हैं. सोमवार एक जून को इटारसी रेलवे स्टेशन से 52 यात्री ट्रेन में सवार होकर निकले. जहां आज प्लेटफार्म चार पर पहली ट्रेन जबलपुर से जनशताब्दी आई. रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए काफी इंतजाम किए गए थे. आरपीएफ, जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को नियम से प्रवेश किया. संपूर्ण व्यवस्था एसडीएम सतीश राय के मार्गदर्शन में हुई. इस अवसर पर तहसीलदार रितु भार्गव और स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान भी मौजूद थे.
शुरू हुई रेल सेवाएं, जनशताब्दी एक्सप्रेस से 52 यात्री इटारसी रेलवे स्टेशन से रवाना - इटारसी से रवाना हुई ट्रेनें
होशंगाबाद के इटारसी रेलवे जंक्शन पर रेलवे की सेवाएं पुन: शुरू कर दी गई हैं. जहां सोमवार सुबह पहली ट्रेन जबलपुर से जनशताब्दी प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची. स्टेशन पर आने जाने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के साथ ही पूरी डिटेल रिकॉर्ड की जा रही है.
इटारसी रेलवे जंक्शन पर सुबह 9:10 मिनट पर पहली ट्रेन जनशताब्दी प्लेटफार्म चार पर पहुंची. रेलवे के कर्मचारी यात्रियों को सारे नियम बता रहे थे और लगातार रेलवे यात्रियों को कोरोना से बचाव और यात्रा के नियम बताने के लिए अनाउंस किया जा रहा था. यात्रियों को स्क्रीनिंग करके एफओबी से प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा था तो ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग एस्केलेटर के पास की जा रही थी, इसके बाद सारी प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद ही उनको बाहर भेजा जा रहा था.
जन शताब्दी एक्सप्रेस से विभिन्न स्थानों से इटारसी के लिए कुल 48 यात्री आए. वहीं इटारसी से विभिन्न स्टेशनों के लिए 52 यात्री गए हैं. यात्रियों के आगमन और जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग व्यवस्था की गई थी. जाने वालों की स्क्रीनिंग मुसाफिरखाने के गेट पर की जा रही थी तो आने वालों की स्क्रीनिंग एस्केलेटर के पास. यात्रियों की पूरी डिटेल रिकॉर्ड की जा रही थी. सभी के फॉर्म भरे जा रहे थे, वे कहां से आए, उनके साथ कौन-कौन हैं, जैसी जानकारियां दर्ज की जा रही हैं.