होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बडे़ रेलवे जंक्शन इटारसी के विद्युत एसी शेड इटारसी ने नौ महीने में 1 लाख 89 हजार 373 यूनिट ऊर्जा की बचत कर 15 लाख 14 हजार 984 रूपए बचाए है. यह बचत भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में हुई है. इटारसी रेलवे जंक्शन ऊर्जा संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य करते हुए ऊर्जा की बचत के साथ ही राजस्व की भी बचत कर रहा है.
बचत के लिए उठाए ये कदम
इटारसी में विभिन्न उपायों द्वारा ऊर्जा बचत के साथ ही रेल राजस्व की बचत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है. जिसमें न्यूमैटिक पाइप लाइन के सभी लीकेज को सुधारा गया है. साथ ही शेड में लगे चार कंप्रेशर को हटाकर इन सभी पॉइंट्स को मुख्य कंप्रेशर पाइप लाइन से जोड़ा गया. ऊर्जा खपत को मॉनीटर करने के उद्देश्य से टी.एम. के रन टेस्ट चार्जर में अलग से एनर्जी मीटर लगाया गया है. वहीं सभी दूर हाई मास्क टॉवर में टाइमर लगाए गये हैं.
ऐले मिले अच्छे मिले परिणाम
शेड में लगी टी-5 सीएफएल हाई वोल्टेज लाइट के स्थान पर एलईडी लाइट लगाई गई है. मुख्य कंप्रेशर की सेटिंग को 10 किग्रा के स्थान पर 7.5 किग्रा किया गया. शेड में चार ऑक्युपैंसी सेंसर भी लगाए गये हैं. इतना ही नहीं 10 और ऑक्युपैंसी सेंसर लगाने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं तीन नग ओवरहेड क्रेन में वीवीवीएफ ड्राइव लगी है, इसके अलावा तीन नग वीवीवीएफ ड्राइव लगाने की भी प्रक्रिया चल जारी है. सिस्टम में किये गए विभिन्न उपायों के परिणामस्वरूप विद्युत लोको शेड इटारसी नें पिछले नौ महीनों बिजली की बचत कर राजस्व भी बचाया है.