मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में वीरान हुआ इटारसी जंक्शन, चंद परिंदों के अलावा यहां अब कोई नहीं आता - रेलवे स्टेशनों में सन्नाटा परस गया है

देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण देश भर के रेलवे स्टेशनों में सन्नाटा परस गया है, ऐसा ही कुछ हाल है प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन इटारसी का, जहां कुछ दिनों पहले तक यात्रियों की खचाखच भीड़ रहती थी, वो अब वीरान हो गया है.

itarsi railway junction deserted due to lockdown
वीरान हुआ इटारसी रेलवे जंक्शन

By

Published : Apr 4, 2020, 1:13 PM IST

होशंगाबाद। देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण रेलवे स्टेशनों में सन्नाटा परस गया है, ऐसा ही कुछ हाल है प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन इटारसी का, जहां कुछ दिनों पहले तक यात्रियों की खचाखच भीड़ रहती थी, लेकिन अब वहां सन्नाटा पसरा रहता है.

वीरान हुआ इटारसी रेलवे जंक्शन
वीरान हुआ इटारसी रेलवे जंक्शन

यहां अब न तो कोई अनाउंसमेंट होता है न ही कोई यात्री रेल गुजरती है. ट्रेनों की आवाजाही बिल्कुल बंद है. दिन-रात सुनाई देने वाली ट्रेनों की आवाज भी पूरी तरह से बंद है.

वीरान हुआ इटारसी रेलवे जंक्शन

कभी कभार एक्का दुक्का मालगाडियों के सिवाय यहां से अब कोई ट्रेन नहीं गुजरती.

इटारसी जंक्शन से देशभर के लिए ट्रेन मिलती थी. पहले तकरीबन 5000 यात्री रोजाना यहां से सफर करते थे. रोजाना करीब 150 से अधिक ट्रेन ने इटारसी के 7 प्लेटफॉर्म से गुजरती थीं, जिनसे यात्रियों की आवाजाही दिन-रात लगी रहती थी. लेकिन आज यहां की तस्वीर देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होता है कि स्टेशन प्रदेश का सबसे बड़ा और व्यस्ततम स्टेशन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details