होशंगाबाद। इटारसी रेलवे जंक्शन से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस बन कर चलेगी. यह ट्रेन इटारसी से सीधे जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज में ही रूकेगी. पहले यह ट्रेन पैंसेजर बनकर चलती थी, तब यह ट्रेन इटारसी से इलाहाबाद के बीच में पड़ने वाले छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन पर रूकते हुये इलाहाबाद पहुंचती थी.
होशंगाबाद: इटारसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस बनकर चलेगी - इटारसी-प्रयागराज पैसेंजर
रेलवे प्रशासन ने 51189 और 51190 इटारसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस में बदल दिया है. पहले यह ट्रेन पैंसेजर बनकर चलती थी.
रेलवे प्रशासन ने 51189 और 51190 इटारसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस में बदल दिया है. इसके साथ ही इसके समय में भी बदलाव किया गया है. यह ट्रेन शाम 05 बजे इटारसी से चलकर दूसरे दिन सुबह 9.55 को प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी में शाम 20.15 बजे चलकर दूसरे दिन 11.55 को इटारसी पहुंचेगी.
एक्सप्रेस बनने के बाद यह ट्रेन इटारसी के बाद सीधे जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज में ही रूकेगी. इसमें कोच पोजीशन 02 स्लीपर, 12 जनरल और 02 एसएलआर समेत कुल 16 कोच रहेंगे. लॉकडाउन के पहले यह ट्रेन पैंसेजर बनकर चलती थी यह इटारसी से इलाहाबाद के बीच में पड़ने वाले छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन पर रूकते हुये इलाहाबाद पहुंचती थी.