मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज न मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, मामला दर्ज - itarsi police

तीन तलाक के मामलों पर सरकार लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन मामले हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे. ताजा मामला इटारसी का है. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

इटारसी थाना
इटारसी थाना

By

Published : Apr 4, 2021, 10:34 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी के नाला मोहल्ला से तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला को उसके पति अब्दुल कुरैशी ने मौखिक रूप से तीन तलाक दिया था. फिलहाल, पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

इटारसी थाना

दहेज न मिलने पर दिया तलाक
दरअसल. पीड़ित महिला की दिसंबर में 2020 में शादी हुई थी. इसके बाद से ससुरालियों ने उसे दहेद के लिए परेशान करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने पति, ननद और ननद के पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पीड़ित महिला के परिवार ने अब्दुल कुरैशी को समझने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद अब महिला को उसके पति ने मौखिक रूप से तीन तलाक दे दिया.

विकासपुरी पुलिस की गिरफ्त में दो बदमाश, चोरी की स्कूटी और दो मोबाइल बरामद

मामला दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए एसआई आम्रपाली ने बताया कि पति-पत्नी दोनों ही इटारसी के रहने वाले हैं. दोनों का एक लड़का भी है. फिलहाल, पुलिस ने मुस्लिम विवाह संरक्षण के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details