मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका अध्यक्ष के भतीजे सहित दो फरार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज - police is searching for Kalpesh Aggarwal

इटारसी की नगर पालिका अध्यक्ष सुधा राजेन्द्र अग्रवाल के भतीजे सहित नगरपालिका के ठेकेदार और नपा के निलंबित सहायक राजस्व निरीक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद से ही तीनों फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

कल्पेश अग्रवाल की पुलिस कर रही तलाश

By

Published : Nov 19, 2019, 7:17 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष सुधा राजेन्द्र अग्रवाल के भतीजे कल्पेश अग्रवाल , नगरपालिका के ठेकेदार अक्षत अग्रवाल सहित नगरपालिका के निलंबित सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव की इटारसी पुलिस तलाश कर रही है. इन तीनों पर धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से तीनों फरार है.

कल्पेश अग्रवाल की पुलिस कर रही तलाश


इटारसी कोर्ट में तीनों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद से ये तीनों काफी दिनों से फरार चल रहे हैं. इन तीनों पर सब्जी व्यापारी कृष्ण कालीपद राय को मंडी में पक्की दुकान का झांसा देकर चार बार में सवा दो लाख रुपए लेने और उसके बाद भी दुकान नहीं देने का आरोप है. इस पर फरियादी की शिकायत के बाद से ही ये आरोपी फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details