मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

13 साल पहले किडनैपिंग कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा - hoshangabad news

होशंगाबाद की इटारसी पुलिस ने 13 साल पहले किडनैपिंग के बाद हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

itarsi police arrested the accused who kidnapped and murdered 13 years ago
आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

By

Published : Dec 12, 2019, 12:03 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 साल पहले किडनैपिंग के बाद हत्या करने वाले मुख्य मुख्य शूटर पुरुषोत्तम सहित एक अन्य को भिंड से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उक्त मामले में पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि तीसरा आरोपी 13 सालों से फरार था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

दरअसल 2006 में पुरानी इटारसी निवासी युवक कुलदीप महालहा की अपहरण के बद आरोपियों ने हत्या कर दी थी. मृतक युवक आरोपियों के साथ मिलकर व्यवसाय शुरू किया था, इसी दौरान किसी बात को लेकर आरोपियों से मृतक कुलदीप का विवाद हो गया था. जिसके चलते आरोपियों ने रंजिशन हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम भी घोषित किया है.

बताया जाता है कि फरारी के दौरान आरोपी ने सरपंच का चुनाव लड़कर जीत भी लिया था. वहीं पुलिस लगातार आरोपी की खोज में जुटी हुई थी. हाल ही में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी भिंड में है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details