होशंगाबाद। जिले में कोरोना मरीज मिलने के चलते प्रशासन ने इटारसी को ही अस्थाई रूप से स्वास्थ्य विभाग का हेड क्वार्टर बनाया है. CHMO का मुख्यालय होशंगाबाद से इटारसी कर दिया गया है. जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने सीएमएचओ, डीएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के पांच डॉक्टरों का मुख्यालय अस्थाई रूप से इटारसी बनाया गया है. स्वास्थ्य अधिकारी इटारसी मुख्यालय पर बैठकर ही काम करेंगे.
जिला स्वास्थ्य विभाग ने इटारसी में बनाया मुख्यालय, कोरोना की मॉनीटरिंग तेज - स्वास्थ विभाग की टीम
होशंगाबाद के इटारसी में कोरोना मरीज मिलने के चलते जिला प्रशासन ने CHMO का मुख्यालय होशंगाबाद से इटारसी शिफ्ट कर दिया गया है.
इसके अलावा इटारसी के सभी हॉटस्पॉट एरिया में स्वास्थ विभाग की टीम के साथ महिला बाल विकास के अधिकारी भी तैनात रहेंगे, ताकि इटारसी शहर की मॉनिटरिंग तेज की जा सकेगी. जिले में केवल इटारसी में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. जिसके बाद अब पूरा स्वास्थ्य अमला इटारसी पर पूरा ध्यान केंद्रित किए हुए है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारियों को इटारसी में ही रहने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिया है. जिसके चलते जिले का प्रमुख सीएमएचओ को इटारसी रहने का निर्देश जारी किया है. इटारसी में रोजाना नए पीड़ित सामने आ रहे हैं, अभी तक इटारसी में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिन्हें स्वास्थ उपचार के लिए भोपाल रेफर किया जा चुका है. सभी भोपाल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं. जिनमें 22 लोगों को चिरायु हॉस्पिटल, जबकि दो अन्य लोगों का एम्स भोपाल में इलाज जारी है.