नगर पालिका का एक और कारनामा, पार्किंग की जगह पर बना दी चौपाटी - प्रशासनिक अमला
इटारसी नगर पालिका को पीडब्ल्यूडी द्वारा पार्किंग के लिए जो जमीन दी गई उस जमीन पर चौपाटी बना दी गई, शिकायत के बाद आज इस चौपाटी को हटाया गया.
![नगर पालिका का एक और कारनामा, पार्किंग की जगह पर बना दी चौपाटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4290105-1072-4290105-1567166540363.jpg)
प्रशासन की कार्रवाई
होशंगाबाद। इटारसी नगर पालिका के नए- नए कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं. PWD ने जो जगह पार्किंग के लिए दी थी, उस पर नगर पालिका ने चौपाटी बना दी थी. शुक्रवार को प्रशासन ने रेस्ट हाउस के पास स्थित चौपाटी से अतिक्रमण हटाया.
नगर पालिका के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं