मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका का एक और कारनामा, पार्किंग की जगह पर बना दी चौपाटी

इटारसी नगर पालिका को पीडब्ल्यूडी द्वारा पार्किंग के लिए जो जमीन दी गई उस जमीन पर चौपाटी बना दी गई, शिकायत के बाद आज इस चौपाटी को हटाया गया.

प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Aug 30, 2019, 5:48 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी नगर पालिका के नए- नए कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं. PWD ने जो जगह पार्किंग के लिए दी थी, उस पर नगर पालिका ने चौपाटी बना दी थी. शुक्रवार को प्रशासन ने रेस्ट हाउस के पास स्थित चौपाटी से अतिक्रमण हटाया.

नगर पालिका के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं
पीडब्ल्यूडी विभाग ने इटारसी में रेस्ट हाउस के पास पड़ी खाली जमीन पार्किंग बनाने के लिए नगर पालिका को सौंपी थी, लेकिन नगर पालिका ने इस जगह को चौपाटी जोन बना दिया था. शुक्रवार को प्रशासन ने कई सालों के बाद चौपाटी से अतिक्रमण हटाया है. बीजेपी की सरकार के दौरान ये जमीन PWD विभाग ने नगर पालिका को हस्तांतरित की थी, लेकिन नगर पालिका ने इस जगह पर पार्किंग ना बनाकर अपनी आय के स्रोत के लिए चौपाटी लगा दी. खास बात ये है कि नगर पालिका की इस मनमानी पर उस समय PWD विभाग के आला अधिकारियों ने भी आपत्ति नहीं दर्ज नहीं करवाई. PWD विभाग की शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासनिक अमला चौपाटी पहुंचा और वहां से अतिक्रमण हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details