होशंगाबाद।मध्य रेल के इटारसीमंडल में रनिंग कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं. मध्य रेल के प्रबंधक उदय बोरवणकर ने कोविड-19 के इस कठिन समय में गाड़ी का संचालन कर रहे लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, और गार्ड्स की सेहत और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इन रेल कर्मियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है. और उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.
- मध्य रेल कर रहा कर्मचारियों की सुरक्षा की कवायद
डीआरएम के निर्देशानुसार चालक दल को ड्यूटी पर जाने से पूर्व सभी लोको (इंजन) के अंदर केबिन और बाहर के हैंडल, गार्ड ब्रेकवान को सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि संक्रमण की संभावना न रहे, इसके साथ ही भोपाल मंडल में इटारसी, भोपाल, बीना, गुना, बीड़ स्थित सभी रनिंग रूमों में रनिंग स्टाफ (लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड) को कोविड 19 से बचाव के लिए जगह जगह जागरूकता के पोस्टर लगाए गए हैं.