नर्मदापुरम में 5 व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर IT के छापे, 2-3 दिन तक चल सकती है कार्रवाई - इनकम टैक्स विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई
नर्मदापुरम में 5 व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्रवाई में भोपाल, इंदौर समेत कई जिले से अधिकारी कर्मचारी 50 चार पहिया वाहन से ठिकाने पर पहुंचे.
नर्मदापुरम में इनकम टैक्स का छापा
By
Published : May 9, 2023, 4:59 PM IST
नर्मदापुरम।जिले के इटारसी में 5 बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमार कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में 5 व्यवसायियों के अलग-अलग ठिकानों पर भी छापे मार कर जांच शुरू की गई. इस कार्रवाई को करने के लिए 50 चार पहिया वाहन से करीब 200 इनकम टैक्स के अधिकारी कर्मचारी के साथ पुलिस बल शस्त्र लेकर यहां आए हैं. फिलहाल इस सर्च को इनकम टैक्स की कार्रवाई बताई जा रही है.
नर्मदापुरम में इनकम टैक्स का छापा
इनकम टैक्स विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई: इनकम टैक्स विभाग द्वारा सर्राफा बाजार में गोठी ज्वेलर्स, एलकेजी ज्वेलर्स, नीलम मिष्ठान केंद्र, एक्सप्रेस 11 और एक कॉलोनाइजर के कई ठिकानों पर ये कार्रवाई जारी है. इनकम टैक्स विभाग के किसी भी अधिकारी ने इस संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है. सूत्रों की मानें तो जिले में यह सबसे बड़ी इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई है. इस जांच का मामला 2 से 3 दिन तक चल सकता है. इस कार्रवाई में बड़ा खुलासा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मध्यप्रदेश के 5 व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी
50 वाहन से आए अधिकारी कर्मचारी:इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई में भोपाल, इंदौर से करीब 50 फोर व्हीलर वाहन नर्मदापुरम आए हुए हैं. इस कार्रवाई में करीब 200 दल बल के साथ इनकम टैक्स के अधिकारी और कर्मचारी यहां पहुंचे हुए हैं. बता दें कि इस दलबल के वाहनों में क्विंटन सॉल्यूशंस लिमिटेड डिजिटल मार्केटिंग के पर्चे लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस टीम में भोपाल, इंदौर सहित आसपास के इनकम टैक्स अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.