होशंगाबाद। बॉलीवुड पर राज करने वाले इरफान खान के निधन से चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई है. लोग इरफान खान के साथ खींची हुई तस्वीरों और यादों को आम लोगों के बीच साझा कर रहे हैं. ऐसे ही होशंगाबाद की भी यादें इरफान खान के साथ जुड़ी हुई हैं. जब वह माधव ज्योति अलंकार में शामिल होने के लिए परिवार सहित होशंगाबाद आए हुए थे.
इरफान खान माधव ज्योति अलंकरण में शामिल हुए थे इरफान ने करोड़ों लोगों से अपने अभिनय की दम पर एक रिश्ता सा कायम कर लिया था. इरफान खान से एक फिल्म प्रशंसक से कहीं ज्यादा बड़ा रिश्ता रहा है, 2010 में इरफान और तिग्मांशु धूलिया की धर्मपत्नि सामान्य से बुलावे पर पहुंचे थे.
जहां वह माधव राज सिंधिया के सम्मान में होने वाले माधव अलंकरण में राज बब्बर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान इरफान खान की सादगी पर होशंगाबाद की जनता कायल हो गई थी.
कार्यक्रम आयोजित करने वाले राजन राजेंद्र ठाकुर ने इरफान खान की यादें ताजा करते हुए बताया कि इरफान खान का होशंगाबाद में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया. वे यहां 2012 में 4 दिनों तक रुके हुए थे. जिस दौरान टूरिस्ट प्लेस मड़ाई होशंगाबाद सहित नर्मदा घाटों का भ्रमण किया था और वे नर्मदा परिक्रमा करना चाहते थे.
नर्मदा उन्हें बहुत भाही थी. इस दौरान उनके होशंगाबाद में कई करीबी मित्र भी मौजूद थे, जिनसे उनका लगाव हो गया था. जोकि लगातार इरफान खान से जुड़े हुए थे. इरफान खान के इस दुनिया से चले जाने को रंगमंच की एक बड़ी क्षति मानते है.