मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबादः केंद्रीय टीम ने किया खराब हुई फसलों का निरीक्षण - आईएमसी टीम होशंगाबाद

केंद्र सरकार की इटंर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम ने होशंगाबाद जिले की डोलरिया तहसील के गांवों में फसल नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने प्रशासन के सर्वे कार्य कार्य की सराहना की.

Inter Ministerial Central team assessed crop loss
इंटर मिनिस्ट्रीयल सेन्ट्रल टीम ने किया फसल नुकसान का आंकलन

By

Published : Oct 2, 2020, 2:15 AM IST

होशंगाबाद। केंद्र सरकार की इटंर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम गुरुवार को होशंगाबाद जिले की डोलरिया तहसील पहुंची. आईएमसी टीम ने तहसील के ग्रामों में पहुंचकर किसानों की फसल नुकसान का आंकलन लिया. टीम ने किसानों से चर्चा कर फसल नुकसान की जानकारी ली. आईएमसी टीम में संचालक एफसीडी, व्यय विभाग दिल्ली भारतेंदू कुमार सिंह और संचालक मूल्यांकन और निगरानी विभाग भोपाल शमनोज पोनिकर शामिल रहें.

आईएमसीटी टीम ने जिले के ग्राम टुगारिया, ग्राम मंगवारी, रतवाड़ा, बघवाडा और भीलटदेव में फसल नुकसान का जायजा लिया. टीम ने किसानों से उनके सोयाबीन और अन्य फसलों के नुकसान के सम्बन्ध में जानकारी ली. सर्वे दल ने पटवारियों द्वारा किए गए फसल क्षति सर्वे रिपोर्ट का भी अवलोकन किया. आईएमसीटी टीम ने जिले में हुए फसल नुकसान के सर्वे कार्य पर संतोष व्यक्त किया है. उन्होंने प्रशासनिक अमले द्वारा सारा ऐप के माध्यम से प्रभावित हुए किसानों के सर्वे कार्य और व्यवस्थित डाटा संधारण की सराहना की.

कृषि वैज्ञानिक के.के. मिश्रा और डॉ ए.के. चौधरी ने बताया कि इस बार सोयाबीन की फसलों में प्रमुख रूप से रेक्टोजोनिया रूट राट और लीफ स्पॉट बीमारी अधिक देखी गई और जिले में हुई भारी बारिश से फसल में कीट की समस्या हुई है. इस दौरान कलेक्टर धनंजय सिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारी और राजस्व विभाग के सभी अधिकारी टीम के साथ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details