होशंगाबाद। हॉकी होशंगाबाद के तत्वावधान में इटारसी के गांधी मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को बारिश की बाधा के बावजूद पांच मैच खेले गये. आज मंदसौर, इंदौर, गुना, शाजापुर और उमरिया ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. पहला मैच जबलपुर और मंदसौर के बीच खेला गया. जो मंदसौर ने 2-0 से जीता. दूसरा मैच इंदौर ने शानदार प्रदर्शन कर शिवपुरी से 7-0 से जीता. तीसरे मैच में गुना ने सागर को 2-1 गोल से हराया. चौथा मैच 2-0 से शाजापुर ने छिंदवाड़ा को हराकर जीता तो पांचवे अंतिम मैच में उमरिया ने हरदा को 2-1 से हराया.
आज प्रतियोगिता के दौरान बारिश ने करीब दो घंटे खेल नहीं होने दिया. जिस वक्त बारिश हुई, गुना और सागर के बीच खेल आधा हो चुका था. करीब दो घंटे मैच रुका रहा. बारिश थमने के बाद आयोजन समिति के सदस्यों ने मैदान को दोबारा खेलने के लिए तैयार किया. मध्यांतर के बाद गुना की टीम ने सागर को परास्त कर दिया. बारिश थमने के बाद जिस तेजी से आयोजन समिति ने वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में मैदान को दोबारा खेलने के लिए तैयार किया, उसकी सभी ने तारीफ की.
बुधवार को होंगे तीन मैच
बुधवार को प्रतियोगिता में तीन मैच खेले जाएंगे. पहला मैच सुबह 11 बजे से बालाघाट और ग्वालियर के मध्य खेला जाएगा. विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा बुधवार को गांधी मैदान पर मैच देखने आएंगे. वे मुख्य अतिथि रहेंगे, दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से धार और शाजापुर के मध्य खेला जाएगा. तीसरा और अंतिम मैच टीकमगढ़ और मंदसौर के बीच खेला जाएगा. राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है. बुधवार के मुकाबले बेहद रोमांचक होंगे. मंदसौर, बालाघाट, ग्वालियर और शाजपुर की टीमों ने काफी प्रभावित किया है.