होशंगाबाद। डीआरएम उदय बोरवणकर ने भोपाल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर खान-पान सेवा की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यात्रियों के लिए जनता खाना की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और औचक निरीक्षण कर अवैध वेण्डरों की धर पकड़ कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जानिये कहां राशन की दुकान के बाहर कुर्सियों पर बैठकर करते हैं इंतजार
संयुक्त रूप से किया औचक निरीक्षण
भोपाल मंडल पर अवैध वेंन्डिंग के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बीना स्टेशन पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक, रेल सुरक्षा बल, उप स्टेशन अधीक्षक और मुख्य टिकट निरीक्षक ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से चाय, समोसे, पानी बेंचते हुए 10 वेंडरों को पकड़ा गया. उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर आर्थिक दंड लगाया गया.
पहचान पत्रों की वैधता तिथि 21 जून तक बढ़ाई
इसी प्रकार भोपाल स्टेशन पर वाणिज्य निरीक्षक एवं आरपीएफ ने संयुक्त निरीक्षण के दौरान 10 वेन्डरों के पहचान पत्र की वैधता समाप्त पाई जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पहचान पत्रों की वैधता तिथि 21 जून तक बढ़ाई. इटारसी रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण के दौरान 7 वेंडरों के पहचान पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी पाई गई. उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आर्थिक दंड लगाया गया. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और अवैध वेंन्डिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.