होशंगाबाद (Hoshangabad Latest News)।जिले की बाल वैज्ञानिक बेटी नवश्री ठाकुर को इंस्पायर अवॉर्ड से 2 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा (inspire award scheme 2021). भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना की वर्ष 2019-20 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के तीन विद्यार्थियों का टॉप-60 में चयन हुआ है. जिसमें होशंगाबाद की बाल वैज्ञानिक नवश्री ठाकुर ने देश में पहला स्थान हासिल किया. तीनों विद्यार्थियों को प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बधाई दी.
600 प्रतिभागियों ने लिया था भाग
8वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में देश के 600 प्रतिभागियों की प्रतियोगिता में होशंगाबाद जिले की पिपरिया की छात्रा नवश्री ठाकुर को देश में प्रथम स्थान. लोकेश पाटीदार, जिला शाजापुर द्वारा 7वां और महक जैन, शा.कन्या उ.मा.वि. जावद जिला नीमच ने 57वां स्थान प्राप्त किया. इसी के साथ तीनों ने पूरे देश में मध्य प्रदेश का नाम भी रौशन किया. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि यह प्रदेश के लिए हर्ष और गौरव का विषय है (navshri thakur got first place in country).