होशंगाबाद।कुछ दिन पहले इंदौर में इटारसी के युवक ने एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किया था. इस सिलसिले में आरोपी को पकड़ने इंदौर के पलासिया थाना की महिला पुलिस इटारसी पहुंची. पुलिस ने इटारसी के आसफाबाद निवासी 19 साल के छात्र आदर्श मेहरा और उसके पिता ओम प्रकाश मेहरा को हिरासत में लिया है.
इटारसी: अपहरण के बाद नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, पिता-पुत्र गिरफ्तार - indore police
इंदौर की नाबालिग लड़की का अपहरण कर होशंगाबाद के इटारसी स्थित अपने घर पर लाकर दुष्कर्म करने वाले युवक और उसका साथ देने वाले पिता को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...
आरोपी युवक इंदौर में रहकर पढ़ाई करता था. वहां उसने अपने साथ रहकर पढाई कर रही 17 साल की किशोरी से दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसका अपहरण कर इंदौर से इटारसी ले आया. अपने घर पर लाने के बाद युवक उस किशोरी के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा, जिसमेंं आरोपी के माता-पिता ने भी सहयोग किया.
आज सोमवार को इंदौर के पलासिया थाने के महिला सेल की पुलिस सब इंस्पेक्टर आराधना शर्मा, एएसआई भगवत सिंह रघुवंशी और आरक्षक प्रतिमा चौरे की टीम निजी टैक्सी से इटारसी पहुंची. युवक आदर्श मेहरा और उसके पिता ओम प्रकाश मेहरा को हिरासत में लिया और इटारसी नगर थाना में सूचना देने के बादल उन्हें अपने साथ इंदौर ले गई.