होशंगाबाद।इटारसी के रहने वाले हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद का पहली बार टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2021) के लिए चयन हुआ है. आगामी ओलंपिक-2021 में परचम लहराने को लेकर विवेक के परिजनों में खासा उत्साह है. पिता रोहित प्रसाद, मां कमला और भाई विद्यासागर का सपना है कि विवेक ओलंपिक में बेहतर प्रर्दशन कर गोल्ड मेडल लेकर आयें.
24 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा पहला मैच
चांदौन गांव के रहने वाले हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद ओलंपिक-2021 में भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा होंगे. भारतीय हॉकी टीम 17 जुलाई को भारत से टोक्यो के लिए रवाना होगी. भारत का पहला मैच 24 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा. ज्ञात हो कि जापान के टोक्यो शहर में ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई 2021 से 08 अगस्त 2021 तक किया जाना है.
मिडफील्डर के रूप में खेलते हैं विवेक
विवेक हॉकी की राष्ट्रीय टीम में मिडफील्डर के रूप में खेलते हैं. विवेक सागर इंडियन जूनियर हॉकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. 2019 में 'हॉकी स्टार्स अवार्ड्स' में उन्हें 'राइजिंग स्टार ऑफ द् ईयर' के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. विवेक सहित पूरी हॉकी टीम इस बार ओलंपिक में बेहतर प्रर्दशन कर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन-रात जी-तोड़ मेहनत कर रही है. टीम बैंगलुरु कैंप के ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही है.