मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय किसान संघ ने बुलाई आकस्मिक बैठक, 4 अक्टूबर से होगा महाआंदोलन

भारतीय किसान संघ ने सिवनी मालवा तहसील के किसानों की समस्याओं को लेकर 4 अक्टूबर को महाआंदोलन करने का फैसला लिया है.

महा आन्दोलन

By

Published : Sep 24, 2019, 1:25 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 7:33 AM IST

होशंगाबाद। भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर होशंगाबाद के सिवनी मालवा में 4 अक्टूबर को महाआंदोलन करने का फैसला लिया है. जहां इसे सफल बनाने के लिए सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा.

बता दें कि भारतीय किसान संघ ने आकस्मिक बैठक का आयोजन कृषि उपज मंडी बानापुरा में किया था, जिसमें भारतीय किसान संघ जिला मंत्री संतोष पटवारे ने सभी कार्यकर्ताओं और किसानों को बताया कि शासन-प्रशासन के द्वारा गलत सर्वे रिपोर्ट बनाकर मध्य प्रदेश शासन को भेजा जा रहा है, जिससे किसानों के जितने फसल का नुकसान हुआ है, उतनी राहत राशि नहीं मिल पा रही है.

महाआंदोलन की तैयारी

इसे लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर 4 अक्टूबर को महा आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसमें लगभग 5 हजार किसान शामिल रहेंगे. इस महाआंदोलन में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसानों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचेंगे. आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कलेक्टर खुद आकर सभी मुद्दों पर सहमति नही जताएंगे.

Last Updated : Sep 24, 2019, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details