मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा नीति पर बोले इंदर सिंह परमार, कहा- आजादी के बाद से पढ़ाये जा रहे झूठे तथ्य - इंदर सिंह परमार होशंगाबाद

मंत्री इंदर सिंह परमार (inder singh parmar in hoshangabad) शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 54वें प्रांतीय अधिवेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से सरकारों ने हमें गुमराह किया है. वास्कोडिगामा ने भारत की खोज, कोलंबस ने अमेरिका की खोजा जैसा झूठा पाठ हमें पढ़ाया गया.

Minister Inder Singh Parmar
मंत्री इंदर सिंह परमार

By

Published : Jan 22, 2022, 3:42 PM IST

होशंगाबाद।स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (inder singh parmar in hoshangabad) शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 54वें प्रांतीय अधिवेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से सरकारों ने हमें गुमराह किया है. वास्कोडिगामा ने भारत की खोज, कोलंबस ने अमेरिका की खोजा जैसा झूठा पाठ हमें पढ़ाया गया. अब देश की शिक्षा व्यवस्था में नई शिक्षा नीति-2020 (news education system-2020 in mp) के जरिए सुधार होगा.

मंत्री इंदर सिंह परमार

360 स्कूलों को बनाया जाएगा सर्व सुविधा युक्त
मीडिया से चर्चा के दौरान इंदर सिंह परमार ने आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नीति और राष्ट्रीय सोच के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैकाले शिक्षा पद्धति से आजादी के बाद सरकारों ने हमे गुमराह किया है. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर कहा कि वर्तमान में 360 स्कूलों को सर्व सुविधा युक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. आने वाले समय मे 10 हजार स्कूलों को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा.

एबीवीपी का हर वर्ष होता है अधिवेशन
इंदर सिंह परमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिवर्ष अधिवेशन होता है. इसमें शिक्षा के क्षेत्र में मंथन का चिंतन होता है. शिक्षा के क्षेत्र के सभी विषयों पर चर्चा होकर एक नीति बनती है. उसी के अनुसार विद्यार्थी परिषद काम करता है. यह अधिवेशन भी शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रथकरण है.

शराबबंदी पर सियासत! प्रदेश को नशे में रखना चाहते हैं शिवराज, स्टेट हेंगर पर CM से अचानक हुई मुलाकात- कमलनाथ

मंत्री परमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है. पूरे देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ही लागू हुई है. उसी पर मंथन कर रहे हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने उस पर काम चालू कर दिया है. हम 360 स्कूलों को सर्व सुविधा युक्त बनाएंगे. ताकि आने वाले समय में 10 हजार स्कूलों को अच्छे से अच्छा बना सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details