होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील में तीन स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. ये पूरी कार्रवाई ज्वाइंट कमिश्नर अल्पेश परमार की अगुवाई में की गई थी. जिसमें बैतूल और हरदा जिले की टीमें भी शामिल थीं.
इनकम टैक्स विभाग का कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापा, लंबे समय से मिल रही थी टैक्स चोरी की शिकायत - itarsi tahsil
होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील में इनकम टैक्स विभाग ने शहर में तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें बैतूल, हरदा जिले की टीमें भी शामिल थीं.
इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्रवाई
बता दें 20 सदस्य टीम ने शहर के तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है. जिनमें तेल के थोक व्यापारी चंद्रभान सदनमल, औद्योगिक क्षेत्र खेडा में स्थित पटोला नमकीन फैक्ट्री समेत तुलसी ज्वेलर्स शामिल हैं. इसके अलावा विभाग का सर्वे कार्य जारी