होशंगाबाद।तमाम विवादित बयान और फिसलती जुबान के बीच उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गई, भले ही वोटिंग का प्रतिशत गिर गया हो. लेकिन वोटिंग के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे नेताओं की जुबान का फिसलना जारी है. जुवान फिसलने से कही कुछ विवाद खड़ा हो जाता है को कहीं अति उत्साह में नेता कुछ भी बोल जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुए मंत्री रामखेलावन पटेल के साथ, जिन्होंने अति उत्साह में 2800 सीटे जीतने का दावा कर दिया.
ये क्या बोल गए मंत्री, कहा- 'बीजेपी 2800 सीटों पर जीतेगी चुनाव' - Madhya Pradesh by-election 2020
अति उत्साह में नेता कुछ भी बोल जाते हैं. ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला होशंगाबाद में, जहां मंत्री रामखेलावन पटेल ने अति उत्साह में 2800 सीटे जीतने का दावा कर दिया.
राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल बैतूल जाते हुए इटारसी पहुंचे थे, जहां उनका सरदार पटेल समाज सेवा समिति और कुर्मी समाज द्वारा पुरानी इटारसी स्थित कुर्मी भवन में एक छोटा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसे दौरान मंत्री मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एमपी के उपचुनाव में 28 सीट की जगह 2800 सीट से जीतने की बात कही है.
इस दौरान रामखेलावन पटेल ने कहा कि जनता के श्राप की वजह से आज कांग्रेस के यह हालत है. मंत्री अति उत्साह में 28 सीट की जगह 2800 सीट जीतने का भी दावा कर बैठे. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के बाद 10 नंबर को परिणाम आएंगे.