मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये क्या बोल गए मंत्री, कहा- 'बीजेपी 2800 सीटों पर जीतेगी चुनाव'

अति उत्साह में नेता कुछ भी बोल जाते हैं. ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला होशंगाबाद में, जहां मंत्री रामखेलावन पटेल ने अति उत्साह में 2800 सीटे जीतने का दावा कर दिया.

Minister Ramkhelavan Patel slipped tongue
मंत्री रामखेलावन पटेल

By

Published : Nov 8, 2020, 12:25 AM IST

होशंगाबाद।तमाम विवादित बयान और फिसलती जुबान के बीच उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गई, भले ही वोटिंग का प्रतिशत गिर गया हो. लेकिन वोटिंग के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे नेताओं की जुबान का फिसलना जारी है. जुवान फिसलने से कही कुछ विवाद खड़ा हो जाता है को कहीं अति उत्साह में नेता कुछ भी बोल जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुए मंत्री रामखेलावन पटेल के साथ, जिन्होंने अति उत्साह में 2800 सीटे जीतने का दावा कर दिया.

मंत्री की फिसली जुबान

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल बैतूल जाते हुए इटारसी पहुंचे थे, जहां उनका सरदार पटेल समाज सेवा समिति और कुर्मी समाज द्वारा पुरानी इटारसी स्थित कुर्मी भवन में एक छोटा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसे दौरान मंत्री मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एमपी के उपचुनाव में 28 सीट की जगह 2800 सीट से जीतने की बात कही है.

मंत्री रामखेलावन पटेल
हलांकि अपनी बात को सुधारते हुए उन्होंने कहा कि 15 महीने में सिर्फ कमलनाथ वल्लभ भवन में बैठे रहें, और कुछ नहीं किया. प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों में सिर्फ ट्रांसफर उघोग बना दिया था, इसकी कारण उनके मंत्री विधायक और कार्यकर्ता कमलनाथ को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ गए.

इस दौरान रामखेलावन पटेल ने कहा कि जनता के श्राप की वजह से आज कांग्रेस के यह हालत है. मंत्री अति उत्साह में 28 सीट की जगह 2800 सीट जीतने का भी दावा कर बैठे. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के बाद 10 नंबर को परिणाम आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details