मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में महिला पर पेट्रोल डालकर लगाई आग - mp crime news

होशंगाबाद जिले में जमीनी विवाद के चलते महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है. महिला की हालत गंभीर है. वो 90 प्रतिशत जल चुकी है.

Hand over the fire by putting petrol to the woman.
पेट्रोल डालकर किया महिला को आग को हवालें.

By

Published : Mar 3, 2021, 4:48 PM IST

होशंगाबाद।जिले के समनापुर में जमीनी विवाद के चलते महिला पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. तीन आरोपियों ने घर में घुसकर महिला पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद परिजन महिला को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां से महिला को होशंगाबाद के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पेट्रोल डालकर किया महिला को आग को हवालें.
पहले भी कर चुके हैं परेशान

महिला के पति गेंदालाल दुबे ने बताया कि उनका जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. सुबह महेश, बंसत, सोनू ने घर में ज्ञानबतीबाई दुबे से मारपीट की और पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग गए. घटना के बाद डायल 100 की मदद से ज्ञानबतीबाई को होशंगाबाद लाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला के 90 प्रतिशत जलने की बात कही. दो साल पहले भी आरोपियों ने पांच एकड में खड़ी फसल बर्बाद कर दी थी. जिसके बाद लगातार अरोपी पीडित परिवार को गांव छोड़कर जाने की भी धमकी के साथ पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देते थे. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details