होशंगाबाद। आज इटारसी एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में आबकारी विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई. शहर के कई इलाकों में अवैध शराब माफिया के यहां छापेमारी की गई. इस दौरान 4 हजार लीटर महुआ लहान जब्त की गई. इसके अलावा 200 लीटर अवैध देशी शराब जब्त कर, 15 प्रकरण बनाकर 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जब्त की गई अवैध देशी शराब की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है.
औचक कार्रवाई
आबकारी विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग ने यह कार्रवाई औचक की. इससे शराब माफिया में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई शहर के नाला मोहल्ला, बालाजी मंदिर, बांस डिपो, रेलवे लाइन के किनारे यह शराब जब्त की गई. आरोपियों ने यह शराब जमीन में छुपा कर रखी थी. वहीं शराब बनाने की सामग्री नाले और नालियों में प्लास्टिक केन में भर रखी थी.