मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी रेलवे स्टेशन पर मिले अवैध हथियार, नागपुर आउटर पर लावारिस बैग में मिली 3 बंदूक, 10 कारतूस - ETV bharat News

इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction) पर आरपीएफ (RPF) को हथियार मिले है. जीआरपी (GRP) टीआई ने बताया कि 12 बोर की तीन बंदूक और 10 जिंदा कारतूस रेलवे स्टेशन से 2 किमी दूर नागपुर आउटर के किनारे लावारिस मिले बैग में मिले है. हथियारों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Illegal weapons found at Itarsi railway station
इटारसी रेलवे स्टेशन पर मिले अवैध हथियार

By

Published : Sep 11, 2021, 9:45 PM IST

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े इटारसी रेलवे जंक्शन (Itarsi Railway Junction) में अवैध हथियार (Illegal Weapons) से भरा लावारिस बैग मिला. रेलवे स्टेशन से 2 किमी दूर नागपुर आउटर के किनारे लावारिस मिले बैग में से 12 बोर की तीन बंदूक और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए है. आशंका है कि अवैध हथियार की तस्करी (Illegal Arms Smuggling) या कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी. जिस उद्देश्य से यह अवैध हथियार से भरा बैग रेलवे ट्रैक किनारे फेंका या छिपाकर रखा होगा, लेकिन उससे पहले ही आरपीएफ (RPF) ने बदमाशों के इरादों को नाकाम कर दिया. जीआरपी (GRP) ने तीन बंदूक, जिंदा कारतूस और बैग को 25 आर्म्स एक्ट के तहत जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

गश्त के दौरान मिला बंदूकों से भरा बैग

दरअसल आरपीएफ के नया यार्ड थाना के एसआई गोपाल मीना और वरिष्ठ आरक्षक दिनेश कौशल इटारसी रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी दूर जुझारपुर आउटर पर गश्त कर रहे थे. रेलवे ट्रैक किनारे खंबा नंबर 746/13 के पास काले रंग का लावारिस बैग पड़ा मिला. जिसे खोलकर देखने पर कंबल और कपड़े में लपटी तीन बंदूक और बॉक्स में 10 जिंदा कारतूस रखे मिले. उन्होंने तत्काल जीआरपी इटारसी को सूचना दी गई.

अवैध हथियार तस्करी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, दूसरे राज्यों से तार जुड़े होने की संभावना, बड़ी मात्रा में पिस्टल और देसी कट्टे भी मिले

सभी बंदूकें लाईसेंसी है- टीआई

थाने से कार्यवाहक रिछारिया, एएसआई श्रीलाल पडरिया और महिला आरक्षक अंजलि राजपूत नागपुर आउटर मौके पर पहुंचे. पंचनामा बनाकर बैग को थाने लेकर आएं. मामले में अवैध हथियारों को जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया. जीआरपी बैग में रखी बंदूक और कारतूस के बारे आसपास के थाने में मैसेज कर जानकारी जुटाने में लग गया है. जीआरपी टीआई ने बताया कि बंदूकें लाईसेंसी है, इसके बारे में लाईसेंसी बंदूक मालिक की जानकारी एकत्रित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details