होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े इटारसी रेलवे जंक्शन (Itarsi Railway Junction) में अवैध हथियार (Illegal Weapons) से भरा लावारिस बैग मिला. रेलवे स्टेशन से 2 किमी दूर नागपुर आउटर के किनारे लावारिस मिले बैग में से 12 बोर की तीन बंदूक और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए है. आशंका है कि अवैध हथियार की तस्करी (Illegal Arms Smuggling) या कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी. जिस उद्देश्य से यह अवैध हथियार से भरा बैग रेलवे ट्रैक किनारे फेंका या छिपाकर रखा होगा, लेकिन उससे पहले ही आरपीएफ (RPF) ने बदमाशों के इरादों को नाकाम कर दिया. जीआरपी (GRP) ने तीन बंदूक, जिंदा कारतूस और बैग को 25 आर्म्स एक्ट के तहत जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
गश्त के दौरान मिला बंदूकों से भरा बैग
दरअसल आरपीएफ के नया यार्ड थाना के एसआई गोपाल मीना और वरिष्ठ आरक्षक दिनेश कौशल इटारसी रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी दूर जुझारपुर आउटर पर गश्त कर रहे थे. रेलवे ट्रैक किनारे खंबा नंबर 746/13 के पास काले रंग का लावारिस बैग पड़ा मिला. जिसे खोलकर देखने पर कंबल और कपड़े में लपटी तीन बंदूक और बॉक्स में 10 जिंदा कारतूस रखे मिले. उन्होंने तत्काल जीआरपी इटारसी को सूचना दी गई.