मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका के ट्रैक्टर से अवैध रेत का परिवहन, अध्यक्ष पर उठ रहे सवाल - अवैध रेत परिवहन

सिवनी मालवा नगर पालिका का एक ट्रैक्टर अवैध रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया है. जिसके चलते निगम प्रशासन सहित अध्यक्ष पर भी सवाल उठ रहे हैं.

अवैध रेत परिवहन

By

Published : Oct 20, 2019, 11:58 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील की नगर पालिका में अवैध रेत परिवहन का मामला सामने आया है. जिसमें शहर के वार्ड नंबर तीन के पार्षद प्रतिनिधि ने नगर पालिका अध्यक्ष के पति पर रेत चोरी का संगीन आरोप लगाया है.

बता दें कि पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र रघुवंशी ने करीब 9.30 बजे बानापुरा वार्ड में नगर पालिका एक ट्रैक्टर रेत से भरी ट्रॉली ले जाते देखा. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर से रॉयल्टी स्लिप मांगी तो ड्राइवर ने चुप्पी साध ली. जिसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त कर ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है.

अवैध रेत परिवहन

पार्षद प्रतिनिधि रघुवंशी ने आरोप लगाया कि ये रेत नगर पालिका अध्यक्ष के पति के निर्माणाधीन घर पर डंप की जा रही थी. पार्षद प्रतिनिधि ने उनके पास घटना के वीडियो और फोटो मौजूद होने का दावा किया है. इसके अलावा उन्होंने अध्यक्ष के पति पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

प्रभारी सीएमओ विष्णु कुमार देवड़ा का कहना है कि उन्होंने ड्राइवर को आटो से एक कार्यक्रम में मेट ले जाने का निर्देश दिया था, जबकि वह ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया. उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. ड्राइवर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी है. थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details