होशंगाबाद। सिवनी मालवा के घंसौर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छीतापार में खाली पड़ी सरकारी भूमि को अवैध रूप से खरीदा और बेचा जा रहा है. ताजा मामला नगर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सामने खाली पड़ी सरकारी भूमि का है, जहां प्रशिक्षण संस्थान के ही एक कर्मचारी पर जमीनों पर अवैध अतिक्रमण कर खरीदी और बिक्री का आरोप लगा है.
होशंगाबाद: करोड़ों की सरकारी जमीन की हो रही है अवैध खरीद फरोख्त - ग्राम पंचायत छीतापुर
खाली पड़ी सरकारी भूमि पर अवैध खरीद फरोख्त का काला कारोबार चल रहा है.
सरकारी भूमियों की अवैध रूप से खरीदी बिक्री
इस मामले को ग्राम पंचायत ने भी माना है कि सरकारी जमीनों की अवैध रूप से खरीदी बिक्री चल रही है. मामला तहसीलदार तक पहुंचने के बाद भी आरोपी खरीदी बिक्री में लगा हुआ है.