होशंगाबाद।जिले के सिवनी मालवा के कुचबंदिया मोहल्ले के पास आबकारी विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त अमले ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बड़ी तादात में अवैध शराब बनाने का महुआ लाहन जब्त किया और उसे नष्ट कर दिया.
अवैध शराब अड्डे पर छापा, 1100 लीटर महुआ सहित कच्ची शराब जब्त - महुआ लाहन जब्त
होशंगाबाद में आबकारी विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई कर 1100 लीटर महुआ लाहन सहित 100 लीटर कच्ची शराब मौके से जब्त की है.
अवैध शराब अड्डे पर छापा
आबकारी, राजस्व और पुलिस के लगभग 50 अधिकारी और कर्मचारियों ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम जब अवैध कारोबार की जगह तक पहुंची तो नदी सहित नालियों और झाड़ियों में छिपाकर रखा हजारो किलो महुआ लाहन बरामद किया.1100 लीटर महुआ लाहन सहित 100 लीटर कच्ची शराब मौके से जब्त की गई. मौके पर टीम को शराब बनाने की कई भट्ठियां मिलीं, जिसे नष्ट कर दिया गया.