होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा के लुचगांव के रेत माफिया पप्पू कुशवाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में वह कह रहा है कि वे नर्मदा नदी से रेत निकालते हैं और यही उनका धंधा है. रेत निकालने के लिए उन्हें पुलिस भी नहीं रोकती, क्योंकि सभी थानों पर वह पैसे देते हैं. साथ ही वह ये भी कह रहा है कि उनके साथ पुलिस है और बीजेपी के पूरे नेता भी हैं. वीडियो में रेत माफिया कबूल कर रहा है कि अब तो फिर से हमारी सरकार बन गई है, अब हमें बिल्कुल डर नहीं है.
नर्मदा में धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन, रेत माफिया का सनसनीखेज VIDEO VIRAL - होशंगाबाद
होशंगाबाद के सिवनी मालवा में रेत माफिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. वीडियो में रेत माफिया पप्पू कुशवाह खुला कर रहा है कि पुलिस भी अवैध खनन में संलिप्त है.
![नर्मदा में धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन, रेत माफिया का सनसनीखेज VIDEO VIRAL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3392774-thumbnail-3x2-indore.jpg)
शख्स वीडियो में ये भी बता रहा है कि छापा मारने से पहले पुलिस वाले उनको फोन लगा देते हैं. वो कह रहा है कि शिवपुर थाने में शर्मा हैं कोई, उनका नाम नहीं बताऊंगा वो ही सूचना देते हैं. ये सारी डीलिंग उनके भैया रामस्वरूप करते है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो प्रशासन ने आनन-फानन में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. एसडीएम रविशंकर राय और एसडीओपी ने एक साथ राजस्व की टीम, सिवनी मालवा और शिवपुर थाने के स्टाफ ने नर्मदा नदी पर कई जगह छापा मारा है.
2 आरोपी गिरफ्तार, नाव से हो रहा था रेत का परिवहन
खास बात तो ये है कि टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही रेत माफिया वहां जा चुके थे और टीम के हाथ कुछ नहीं लगा. इससे जाहिर होता है कि पुलिस और प्रशासन किस तरह इस अवैध कारोबार में संलिप्त है. वही टीम जब थाना शिवपुर अंतर्गत आने वाले रामगढ़ घाट पहुंची, तो वहां कश्तियों से रेत का परिवहन किया जा रहा था. जिस पर राजस्व की टीम ने कार्रवाई कर 5 कश्तियां जब्त की हैं. साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. टीम ने भिलाडिया घाट से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है. मामले में एसडीएम रविशंकर राय ने भी ये बात मानी है कि हमारे जाने से पहले ही रेत माफियाओं को सूचना मिल गई थी. जब तक टीम वहां पहुंची, तब तक सभी ट्रैक्टर वहां से निकाले जा चुके थे.