होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा तहसील में अवैध शराब से भरा वाहन नाले में पलट गया, जिसके कारण शराब नाले में बह गई. क्षेत्र में जैसे ही इस घटना की खबर लोगों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने गाड़ी का गेट खोलकर वाहन चालक और परिचालक को बचाने कि कोशिश की तो देखा कि वाहन में चालक और परिचालक नहीं थे.
नाले में पलटी अवैध शराब से भरी गाड़ी, शराब लूटने पहुंचे ग्रामीण - फरार
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के भांगीया गांव में शराब से भरा एक वाहन नाले में गिर गया. मौके से चालक और परिचालक फरार हो गए.
शराब से भरा वाहन अनियंत्रित होकर नाले में पलटा
बता दें कि शराब से भरा तेज रफ्तार वाहन नाले में पलट गया था. नाले में पानी ज्यादा होने के कारण वाहन चालक और परिचालक उसे बाहर निकाल नहीं सके और वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना की खबर मिलने पर स्थानीय लोग शराब लूटने घटना स्थल पहुंच गए. ग्रामीणों का कहना है कि नाले की साफ-सफाई के लिए कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं पर आज तक सफाई नहीं हुई.