मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के खातों से रुपए उड़ाने वाले बैंक मैनेजर ने किया सरेंडर

किसानों के खाते से रुपए निकालने वाले बैंक मैनेजर ने 6 महीने बाद खुद को इटारसी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर को रिमांड मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Accused in custody
हिरासत में आरोपी

By

Published : Feb 25, 2021, 8:46 AM IST

होशंगाबाद।इटारसी के पास तीखड़ गांव में ICICI बैंक के ब्रांच मैनेजर ने इटारसी कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया है. भोले-भाले किसानों के खातों से 5 करोड़ रुपए की हेराफेरी करने के मामले में बैंक मैनेजर कुलदीप यदुवंशी पिछले 6 महीने से फरार था. जिसने खुद को कोर्ट में सिरेंडर कर दिया है. अब पथरोटा पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर को तीन दिन की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है.

तलाश में जुटी थी पुलिस

इस मामले में पहले ही बैंक के कैशियर सूरज सिंह राजपूत को पथरोटा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस केस का मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर की तलाश लगातार की जा रही थी. पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर कुलदीप यदुवंशी के कई ठिकानों पर दबिश भी दी थी लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.

दो करोड़ के गबन के लिए 12 खातों का उपयोग, सात पर केस दर्ज

कई किसानों के अकाउंट से उड़ाए रुपए

इस केस के मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर कुलदीप यदुवंशी को पुलिस ने 6 महीने बाद हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी बैंक मैनेजर और बैंक कैशियर ने तीखड़ और आसपास के कई किसानों के खाते खाली कर दिए. इसकी भनक उन्हें अपने बैंक खाते से पैसे निकालते समय मिली. शातिर ढंग से दोनों आरोपी किसानों के बैंक खातों से करीब 5 करोड़ रुपए निकाल कर रफूचक्कर हो गए. किसानों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने थाना और SP ऑफिस पहुंचकर शिकायत की. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details