होशंगाबाद। आईसीआईसीआई बैंक की तीखड़ शाखा के फरार मैनेजर कुलदीप यदुवंशी की तलाश में इटारसी पुलिस उसके किराए के मकान पर पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की है, किरायेदार कुलदीप यदुवंशी की पुलिस को तलाश है. उसके गुर्गे मकान खाली कर उसका समान ले जाने की फिराक में थे. मैनेजर पर दो सौ किसानों के खाते में हेराफेरी कर दो करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है.
मैनेजर के गुर्गों ने मकान से सामान ले जाने का प्रयास भी किया था, लेकिन सुरक्षा गार्ड सुभाष उपाध्याय की सतर्कता के चलते उसके वो सफल नहीं हो सके और अब मकान में पुलिस ने नया ताला लगाकर मकान मालिक को सतर्क कर उसे सूचना देने को कहा है. पथरौटा पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया था, उसके बाद से ही कुलदीप घर में ताला लगाकर फरार हो गया है.