मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों का करोड़ों रूपए गबन कर फरार ICICI बैंक का शाखा प्रबंधक, तलाश रही पुलिस - Bank manager absconded after embezzling crores in Hoshangabad

ईसीआईसीआई बैंक की तीखड़ शाखा के फरार मैनेजर कुलदीप यदुवंशी की तलाश में इटारसी पुलिस उसके किराए के मकान पर पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की है, किरायेदार कुलदीप यदुवंशी की पुलिस को तलाश है. उसके गुर्गे मकान खाली कर उसका समान ले जाने की फिराक में थे. मैनेजर पर दो सौ किसानों के खाते में हेराफेरी कर दो करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है.

hoshangabad
होशंगाबाद

By

Published : Jul 14, 2020, 12:23 PM IST

होशंगाबाद। आईसीआईसीआई बैंक की तीखड़ शाखा के फरार मैनेजर कुलदीप यदुवंशी की तलाश में इटारसी पुलिस उसके किराए के मकान पर पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की है, किरायेदार कुलदीप यदुवंशी की पुलिस को तलाश है. उसके गुर्गे मकान खाली कर उसका समान ले जाने की फिराक में थे. मैनेजर पर दो सौ किसानों के खाते में हेराफेरी कर दो करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है.

मैनेजर के गुर्गों ने मकान से सामान ले जाने का प्रयास भी किया था, लेकिन सुरक्षा गार्ड सुभाष उपाध्याय की सतर्कता के चलते उसके वो सफल नहीं हो सके और अब मकान में पुलिस ने नया ताला लगाकर मकान मालिक को सतर्क कर उसे सूचना देने को कहा है. पथरौटा पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया था, उसके बाद से ही कुलदीप घर में ताला लगाकर फरार हो गया है.

पथरोटा थाने में मैनेजर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तीखड़ ब्रांच में लगभग 200 किसानों के खाते हैं और किसानों ने यहां बचत खाते के साथ ही एफडी भी करा रखी है, किसानों के खून पसीने की कमाई बैंक मैनेजर कुलदीप यदुवंशी हड़प कर फरार हो गया है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद मैनेजर और उसके एक साथी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है.

कुलदीप पर आरोप है कि उसने करीब डेढ़ सौ से 200 किसानों के बचत खातों, एफडी और केसीसी से रुपया निकाल लिया है. किसानों का आरोप है कि कुलदीप के कुछ लोग उन्हें डरा-धमका रहे हैं और शिकायत वापस लेने को कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details