मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैकेनिकों ने ठेकेदार पर लगाए आरोप, वाहन और लेबर नहीं देने से खराब पड़े हैंडपंप - Troubled by negligence of hand pump mechanic contractor

पन्ना जिले के शाह नगर में हैंडपंप मैकेनिकों ने ठेकेदार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है. मैकेनिकों ने ठेकेदार पर आरोप लगाए हैं कि ठेकेदार द्वारा वाहन और मजदूर उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं, जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में कई हैंडपंप खराब पड़े हैं.

Hand pump mechanics inflicted serious attacks on the contractor
हैंडपंप मैकेनिकों ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरो

By

Published : Jun 10, 2020, 3:26 AM IST

पन्ना। जिले के शाह नगर में हैंडपंप मैकेनिकों ने ठेकेदार की लापरवाही से परेशान होकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मैकेनिकों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ठेकेदार द्वारा वाहन और मजदूर उपलब्ध नहीं कराई जाता हैं. जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में कई हैंडपंप खराब हैं और लोगों को पीने के पानी की भी समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि इसी के चलते शाह नगर के सैकड़ों हैंडपंप बिगड़े पड़े हैं, जिससे वहां की जनता बेहद परेशान हो रही है.

दरअसल, पन्ना जिले के शाह नगर में हैंडपंप मैकेनिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि लेबर और वाहन नहीं होने के चलते शाह नगर के सैकड़ों हैंडपंप का सुधारीकरण नहीं हो पा रहा है और वहां की जनता पानी के लिए परेशान हो रही है. मैकेनिकों का कहना है कि हैंडपंप टेक्नीशियन का सीधा जुड़ाव जनता से रहता है, जिसकी वजह से इन इलाकों की जनता हमेशा उन्हें फोन लगाकर समस्या से अवगत कराती है. लेकिन ठेकेदार द्वारा वाहन और लेबर उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं. जिससे शाह नगर विकासखंड में सैकड़ों हैंडपंप नहीं बन पा रहे हैं. सभी खराब पडे़ हैं.

अब इन हैंडपंप मैकेनिकों ने एसडीएम से गुहार लगाई है कि उन्हें लेबर और वाहन उपलब्ध करा दी जाए. ताकि ग्रामीण अंचलों के हैंडपंप को ठीक किया जा सके. जिससे वहां की जनता को पानी की समस्या से निजात मिल जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details