होशंगाबाद। इटारसी के मातापुरा गांव में एक मकान में आग लगने से ग्रामीण का मकान जल गया, वहीं घर के अंदर रखा गृहस्थी का सामान भी जल गया. ग्रामीणों के अनुसार खेत की नरवाई की आग बढ़ते हुए अचानक घर के पास आ गई. देखते ही देखते आग ने घर को अपनी चपेट में लिया.
आग लगने से जला ग्रामीण का घर, गृहस्थी हुई खाक - इटारसी
इटारसी के ग्राम मातापुरा में एक मकान में आग लगने से ग्रामीणों का मकान जलकर खाक हो गया. वहीं घर के अंदर रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया.
आग लगने से जला ग्रामीण का घर, गृहस्थी हुई खाक
आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा सारा सामान आग की चपेट में आने से जल गया. वहीं आग से कच्चा मकान भी जलकर राख हो गया. पथरोटा पुलिस ने बताया कि आग से मकान में रखा सामान जल गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास कर आग पर काबू किया.