होशंगाबाद। जिले में मानसून सक्रिय है, पचमढ़ी, बैतूल, तवा के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश और सारणी के सतपुड़ा बैराज से छोड़े जाने वाले पानी के कारण तवा बांध के जलस्तर में इजाफा हो रहा है. तवा बांध के जलस्तर में हर रोज लगभग एक फीट का इजाफा हो रहा है. 5 जुलाई को जहां बांध का जलस्तर 1121.90 फीट था, तो वहीं 6 जुलाई को बढ़कर 1122.80 फीट हो गया. मंगलवार 7 जुलाई को सुबह 6 बजे जलस्तर 1123.80 फीट दर्ज किया गया.
होशंगाबाद: मानसून के सक्रिय होते ही बढ़ने लगा तवा डैम का जलस्तर - hoshangabad news
जिले में मानसून सक्रिय है, पचमढ़ी, बैतूल, तवा के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश और सारणी के सतपुड़ा बैराज से छोड़े जाने वाले पानी के कारण तवा बांध के जलस्तर में इजाफा हो रहा है.
तवा बांध की जलभराव क्षमता 1166 फीट है, इस मान से देखें, तो अब बांध का जलस्तर कुल क्षमता से 42 फीट कम है. यदि बांध में पानी आने की यही रफ्तार रही, तो फुल होने में करीब डेढ़ महीने लग जाएंगे. लगातार तेज बारिश हुई तो तवा बांध के गेट खोले जा सकते हैं. हालांकि अभी बांध काफी खाली है. मानसून के सीजन में बांध में कब और कितना पानी रखना होता है, इसके लिए गवर्निंग लेबल तय किया जाता है. इसके अनुसार विभिन्न तारीखों पर जलस्तर तय किया जाता है. हालांकि मानसून का मिजाज देखकर इसमें बदलाव भी हो सकता है. इस वर्ष जो तय है, वह इस प्रकार है.
- 31 जुलाई तक 1158 फीट (352.95 मीटर)
- 15 अगस्त तक 1160 फीट (353.56 मीटर)
- 31 अगस्त तक 1163 फीट (354.48 मीटर)
- 15 सितंबर तक 1165 फीट (355.09 मीटर)
- 30 सितंबर तक 1166 फीट (355.40 मीटर)