मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग का ग्रामीणों ने उठाया जिम्मा, गांव की सभी सीमाएं सील - होशंगाबाद ग्रामीण

कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर ग्रामीण आगे आकर काम कर रहें है. इसी कड़ी में जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला की ग्राम पंचायत भट्टी के ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण को रोकने का संकल्प लिया है.

villagers
ग्रामीण

By

Published : May 8, 2021, 12:49 AM IST

होशंगाबाद। कोरोना को हराने के लिए शासन-प्रशासन तो मुस्तैद है ही, अब ग्रामीणों ने भी इस जंग में अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाना शुरू कर दिया है. कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर ग्रामीण आगे आकर काम कर रहें है. इसी कड़ी में जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला की ग्राम पंचायत भट्टी के ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण को रोकने का संकल्प लिया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर ग्रामीणों ने उठाया कदम.

प्रशासन कर रहा ग्रामीणों की मदद
इसके लिए ग्रामीणों ने स्वप्रेरणा से जनता के लिए, जनता द्वारा, जनता कर्फ्यू की तर्ज पर ग्राम पंचायत भट्टी की सारी सीमाएं सील कर दी हैं, ताकि गांव में हर तरह के अनावश्यक आवगमन को रोककर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके. प्रधान ग्राम पंचायत भट्टी मंटूलाल मर्सकोले ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कोरोना संक्रमण से गांव की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है. जनपद सीईओ वंदना कैथल का कहना है कि ग्रामीणोजन जिस तरह स्व-प्रेरणा से आगे आकर सहयोग दे रहे हैं, उससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में बहुत मदद मिल रही है.

25 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले के लिए अच्छी खबर है कि आज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. दवाइयां, बेड्स ऑक्सीजन आदि आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति एवं उपलब्धता की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके अच्छे परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं.

कोरोना से जंग में कोविड सेंटर बने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

डीसीएचसी होशंगाबाद से 04, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा से 06, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 02, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 05, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 03, नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद से 01, कोविड सेंटर पवारखेड़ा से 02, एबीएम हॉस्पिटल भोपाल से 01 और एम्स हॉस्पिटल भोपाल से 01 मरीजों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details