होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को 'आपका संबल-आपकी सरकार' कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 11 लाख 28 हजार 130 पंजीकृत निर्माण श्रमिक के खाते में 1,12,813 रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की, होशंगाबाद जिले के 13,013 निर्माण श्रमिकों को प्रति 1 हज़ार रुपए के मान से 1 करोड़ 30 लाख 13 हज़ार रुपए की राशि अंतरित की गई.वर्चुअली आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टोरेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, सहायक श्रम पदाधिकारी एस एन सांगुले तथा लाभान्वित हुए निर्माण श्रमिक उपस्थित रहे.
आपका संबल-आपकी सरकार योजना के तहत श्रमिकों को सीएम की सौगात - होशंगाबाद
होशंगाबाद में श्रमिकों को आपका संबल-आपकी सरकार योजना के तहत सीएम ने लगभग 1.13 करोड़ की राशि सीधा उनके खातों में डाली.
श्रमिकों को मिला संबल योजना का लाभ
सहायक श्रम पदाधिकारी एस एन सांगुले ने बताया कि "आपका संबल -आपकी सरकार" कार्यक्रम के तहत राशि वितरण के कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत होशंगाबाद जिले में पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनमें जनपद होशंगाबाद के 1390, जनपद बाबई के 1997, जनपद सोहागपुर के 955, जनपद पिपरिया के 202, जनपद बनखेड़ी के 395, जनपद केसला के 1215, जनपद सिवनी मालवा के 1795 निर्माण श्रमिक, इस तरह नगरपालिका होशंगाबाद के 2781, नगर पालिका इटारसी के 1224, नगर पालिका सिवनीमालवा के 221, नगरपालिका बाबई के 180, नगरपालिका सोहागपुर के 427, नगर पालिका पिपरिया के 167 एवं नगरपालिका बनखेड़ी 64 इस तरह कुल 13013 निर्माण श्रमिकों के खाते में एक करोड़ 30 लाख 13 हजार रुपए की राशि अंतरित की गई.