मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीदी और मिलावट से मुक्ति अभियान में होशंगाबाद प्रदेश में अव्वल - Paddy purchase and adulteration drive

धान खरीदी और मिलावट से मुक्ति अभियान होशंगाबाद जिले ने प्रदेश मे उच्च प्रदर्शन करने वाले जिलों में स्थान हासिल किया है, जिसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में जिले को बधाई दी है.

Hoshangabad
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस

By

Published : Feb 8, 2021, 9:04 PM IST

होशंगाबाद। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत होशंगाबाद जिले में बेहतरीन काम किए गए हैं. होशंगाबाद जिले को प्रदेश में उच्च प्रदर्शन करने वाले जिलों में स्थान प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में उच्च प्रदर्शन करने वाले जिलों को बधाई दी.

इन कार्यों को लेकर जिला अव्वल

कलेक्टर के दिशा निर्देशन में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य का बेहतर कार्य किया गया है. लगातार खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण और खरीदी कार्य की मॉनिटरिंग की गई. जिले में समर्थन मूल्य पर 13 हजार 668 किसानों से एक लाख 44 हजार 332 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. उपार्जित धान का समयसीमा में शत प्रतिशत परिवहन, साथ ही समय पर किसानों को 268.79 करोड़ का भुगतान किया गया है, जो की कुल भुगतान का 99.7 प्रतिशत है. जिले में पूर्व वर्ष की तरह रबी उपार्जन की अग्रिम तैयारियां भी शुरू की गई हैं.

8 पर एफआईआर दर्ज

मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की गई. जिले में राजस्व, नगरपालिका, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त जांच दल द्वारा जिले में 9 नवंबर से अभी तक खाद्य प्रतिष्ठानों से 202 रेगुलेटिंग नमूने व मैजिक बॉक्स से 1622 नमूने लिए गए हैं. खाद पदार्थो के नमूने अमानक पाए जाने, फर्जी लेवल विवरण अंकित कर खाद्य सामग्री बेचने और बेस्ट बिफोर डेट निकलने के बाद भी खाद्य सामग्री को बेचने सहित संग्रहण करने पर 8 FIR विभिन्न खाद्य दुकानों के प्रोपराइटर के विरुद्ध दर्ज कराई गई है. साथ ही 83 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है.

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस

आईजी, कमिश्नर रहे शामिल

मुख्यमंत्री ने सोमवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की. जिले के एनआईसी कक्ष में नर्मदापुरम कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक जेएस कुशवाहा, कलेक्टर धनंजय सिंह, एसपी संतोष सिंह गौर और जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details