मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैजिक थैले से निकला कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने का मंत्र, शिक्षक लोगों को कर रहे हैं जागरूक - होशंगाबाद न्यू

होशंगाबाद के एक विज्ञान शिक्षक अलग-अलग माध्यमों से लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसके लिए वो अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को मैजिक ट्रिक दिखाकर मास्क लगाने और सैनेटाइजर का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं.

मैजिक थैले से निकला कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने का मंत्र
मैजिक थैले से निकला कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने का मंत्र

By

Published : Aug 12, 2021, 3:35 PM IST

होशंगाबाद। हर तरफ कोरोना की तीसरी लहर के आने का अंदेशा जताया जा रहा है. ऐसे में होशंगाबाद के इटारसी में रहने वाले विज्ञान के शिक्षक राजेश पाराशर ने एक मैजिक थैला बनाया है. इस मैजिक थैले की मदद से कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है. शिक्षक राजेश पाराशर और उनके बेटे आदित्य पाराशर ने इस मैजिक थैले का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया.

मैजिक थैले के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

मैजिक थैले के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

होशंगाबाद के केसला उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर और उनके बेटे आदित्य पाराशर ने मैजिक थैले का प्रदर्शन सबके सामने किया और लोगों को बताया कि कैसे इस थैले से कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सकता है. राजेश ने पहले लोगों को बताया कि थैला पूरी तरह खाली है, फिर थैले में हाथ डालकर मास्क निकाला. दूसरी बार थैले में हाथ डालकर सैनेटाइजर निकाला.

लोगों को मैजिक ट्रिक दिखाते शिक्षक राजेश पाराशर

तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए चलाया अभियान

इस मैजिक ट्रिक के माध्यम से राजेश पाराशर ने लोगों को कोरोना की तीसरी लहर के लिए जागरूक किया. उन्होंने लोगों को बताया कि वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करें. जादू दिखाकर लोगों को जागरूक करने के लिए राजेश पाराशर इटारसी में अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं. राजेश पाराशर ने लोगों को जागरूक करने के लिए इसी तरह के 10 मॉडल बनाए हैं. इस प्रदर्शनी का आयोजन जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर किया गया था.

डेंगू का डंक! आगर में Dengue से पहली मौत, दो दिनों में जिला अस्पताल में 32 मरीजों की पुष्टि

एमपी के पड़ोसी राज्यों में कोविड के केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में यह संभावना है कि कोविड की तीसरी लहर आ सकती है. आने से रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को सचेत किया जाए, स्कूल खुल चुके हैं, विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ गई है. इन सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमने रोचक माध्यम से और जादू के थैले के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है कि वो कौन-कौन से तरीके अपनाए जिससे वो खुद को और अपने परिवार को तीसरी लहर की चपेट में आने से बचा सकें.

राजेश पाराशर, विज्ञान के शिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details