होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा नगरपालिका के सफाईकर्मियों की दिवाली गुलजार नहीं होगी, क्योंकि उनको अभी तक वेतन नहीं मिला है. जिनकी मेहनत की वजह से सिवनी मालवा नगरपालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण का अवॉर्ड मिला था. वह खुद अब दिवाली मनाने के लिए पैसों के मोहताज हैं.
बिना वेतन कैसे मनाएं त्योहार, सफाईकर्मियों की दिवाली नहीं होगी गुलजार
सिवनी मालवा नगरपालिका के सफाईकर्मियों को अभी तक न तो सातवे वेतनमान का एरियर्स मिला है और न ही वेतन, जिसके चलके सफाईकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है.
बिना वेतन कैसे मनाएं त्योहार
इस बार नपा को अवॉर्ड दिलाने वाले सफाईकर्मियों के घरों में दीपावली तो मनेगी, लेकिन उतने उत्साह और उमंग के साथ नहीं जैसी हर वर्ष मनाते थे. इस वर्ष अभी तक उन्हें न तो सातवे वेतनमान का एरियर्स मिला है और न ही वेतन. वहीं सफाईकर्मियों का ये भी आरोप है कि नपा पूरी तरह कंगाल हो गई है. बिजली बिल जमा करने तक का पैसा नहीं है. मामले में सीएमओ ने यशवंत राठौर ने सफाईकर्मियों को वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है.