होशंगाबाद।देशभर में फैल रही कोविड-19 महामारी के फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान दिन-रात पुलिसकर्मी तैनात हैं. इस बीच पुलिसकर्मी ही सबसे ज्यादा लोगों के संपर्क में हैं. इस दौरान महानगरों की स्थिति को देखते हुए होशंगाबाद के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने पुलिसकर्मियों की ओर ध्यान दिया है. महामारी के इस काल में पुलिसकर्मियों का हाल जानने के लिए गुरुवार को SP संतोष सिंह गौर ने सिवनी मालवा थाना का औचक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-पुलिस जवानों ने मनाया गर्भवती महिला का जन्मदिन, पति हॉस्पिटल में तैनात
गुरुवार को होशंगाबाद SP संतोष सिंह गौर ने थाना सिवनी मालवा का औचक निरीक्षण किया और सभी पुलिसकर्मियों-अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हमारे पुलिसकर्मी इस समय ड्यूटी दे रहे हैं, जिसको देखते हुए उनको कुछ हिदायतें दी गई हैं. उनकों बताया गया कि इस वायरस से बचने के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहें और मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें. इसके अलावा जो भी कर्मचारी विगत डेढ़ महीनों से लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाए.