होशंगाबाद।इटारसी के डां. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. जिसे देखते हुए शहर के समाजसेवी और नटराज प्रोटीन्स के मालिक कैलाश शर्मा आगे आए हैं. कैलाश शर्मा ने शहर अस्पताल में ऑक्सीजन से किसी की मौत न हो इसके लिए उन्होंने इटारसी सरकारी अस्पताल में 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं.
मध्य भारत के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में उपचार शुरू
- पिछले हफ्ते भी मिले थे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना महामारी के बीच जीवन रक्षक ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नटराज प्रोटीन्स के द्वारा दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेंगलुरु से आए हैं. वहीं, शहर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के जिला प्रशासन भी निरंतर प्रयास कर रहा है, अस्पताल प्रशासन लगातार लोगों से भी अस्पताल की मदद के लिए आगे आने की अपील कर रहा है, लिहाजा कुछ पिछले सप्ताह प्रशासन की अपील पर इटारसी ऑयल एंड फ्लोर मिल ने भी 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए थे.
- रोटरी क्लब ने 100 बेड सीट दी
कोरोना महामारी के इस भयानत दौर में जहां जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, ऐसे में शहर के लोग एक दूसरे की मदद कर रहे है. लिहाजा अस्पताल में मरीजों के लिए शहर के रोटरी क्लब इटारसी ने भी 100 डिस्पोजेबल बेडशीट सेट पवारखेड़ा क्वारंटाइन सेंटर के लिए दिए हैं.