होशंगाबाद। लॉकडाउन के 70 दिन बाद होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची. लंबे समय से कोरोना काल में बंद बड़ी ट्रेन शुरू होते ही यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. जहां जनशताब्दी एक्सप्रेस में होशंगाबाद स्टेशन से करीब 57 लोगों ने यात्रा की. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हुए थे. फिलहाल होशंगाबाद में आज केवल जनशताब्दी एक्सप्रेस होशंगाबाद स्टेशन पर रूकी. वहीं कल से होशंगाबाद में 6 ट्रेनें और इटारसी में 16 ट्रेनों का स्टापेज किया गया है.
होशंगाबाद : 70 दिन बाद स्टेशन पर रूकी ट्रेन, जनशताब्दी एक्सप्रेस में 57 लोगों ने की यात्रा - रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग
लॉकडाउन 5.0 में रेल सेवाएं शुरू हो गई हैं. जहां सोमवार सुबह होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस पहुंची. जिसमें करीब 57 लोगों ने यात्रा की. रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले सभी यत्रियों की थर्मल स्कैनिंग के साथ जानकारी नोट की गई.
![होशंगाबाद : 70 दिन बाद स्टेशन पर रूकी ट्रेन, जनशताब्दी एक्सप्रेस में 57 लोगों ने की यात्रा Hoshangabad Railway Services started after lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7430557-611-7430557-1591011302179.jpg)
70 दिन बाद स्टेशन पर रूकी ट्रेन
जहां यात्रियों को एक घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचने के निर्देश जारी किए गए थे. स्टेशन पर विशेष थर्मल स्कैनिंग के साथ यात्रियों की जानकारी नोट की जा रही थी. साथ ही ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की भी थर्मल स्कैनिंग कर जानकारी रजिस्टर की गई. वहीं एतियातन यात्रियों को दूर-दूर खड़ा किया गया था. जनशताब्दी एक्सप्रेस से 37 यात्री होशंगाबाद पहुंचे. साथ ही 20 यात्रियों ने भोपाल की ओर जनशताब्दी से यात्रा की.