होशंगाबाद। इटारसी के रेलवे उप स्पटेशन मास्टर पर्यावरण बचाने के निरंतर नये कार्य कर रहे है. होली में प्राकृतिक रंगों की रोली से खेलों होली, रक्षाबंधन के पूर्व इको फ्रेंडली रखी बनाकर लोगों को फ्री में एक हजार राखी वितरित करने के बाद 251 गणेश जी की इको फ्रेंडली मुर्ति बनाकर लोगों को फ्री में वितरित करेगें. इसके लिए रेलवेकर्मियों के अलावा उनका परिवार और दोस्त भी प्रतिमा बनाने में भरपूर सहयोग कर रहे हैं.
रेलकर्मियों के परिवारों ने तैयार की इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं - होशंगाबाद रेलवे
होशंगाबाद में रेलकर्मियों के परिवारों ने इस वर्ष भी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनाईं गईं हैं. ये प्रतिमाएं लोगों को फ्री में बांटी जाएंगी. रेलकर्मी के परिवारों के समूह ने इस साल 251 गणेश प्रतिमाएं बनाईं हैं.
इको फ्रेंडली गणेश
रेलकर्मियों ने जो मिट्टी के गणेश की प्रतिमा बनाई है. उसके लिये उन्होंने पहले लकड़ी के पटे को कटिंग कर एक निर्धारित साइज दिया है और फिर पीला, लाल रंग का कपड़ा पटे पर बिछा कर गणेश जी को विराजमान किया है. प्रकृति संरक्षण के इस कार्य में रेलवे विभाग में पदस्थ डिप्टी एसएस विनोद चौधरी , गोपाल प्रसाद, महेश मेहरा और उनके परिवार के बच्चे अनुष्का चौधरी और आयुष सहयोग कर रहे हैं.