मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलकर्मियों के परिवारों ने तैयार की इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं - होशंगाबाद रेलवे

होशंगाबाद में रेलकर्मियों के परिवारों ने इस वर्ष भी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनाईं गईं हैं. ये प्रतिमाएं लोगों को फ्री में बांटी जाएंगी. रेलकर्मी के परिवारों के समूह ने इस साल 251 गणेश प्रतिमाएं बनाईं हैं.

eco friendly ganesh
इको फ्रेंडली गणेश

By

Published : Aug 19, 2020, 3:30 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी के रेलवे उप स्पटेशन मास्टर पर्यावरण बचाने के निरंतर नये कार्य कर रहे है. होली में प्राकृतिक रंगों की रोली से खेलों होली, रक्षाबंधन के पूर्व इको फ्रेंडली रखी बनाकर लोगों को फ्री में एक हजार राखी वितरित करने के बाद 251 गणेश जी की इको फ्रेंडली मुर्ति बनाकर लोगों को फ्री में वितरित करेगें. इसके लिए रेलवेकर्मियों के अलावा उनका परिवार और दोस्त भी प्रतिमा बनाने में भरपूर सहयोग कर रहे हैं.

इको फ्रेंडली गणेश
पर्यावरण के लिए समर्पित रेलकर्मियों के परिवारों ने इस वर्ष भी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनायी हैं. जो भक्तों को नि:शुल्क प्रदान की जाएगी. रेलकर्मी परिवारों के समूह ने इस साल 251 गणेश प्रतिमाएं बनायी हैं. जो वे घर-घर जाकर वितरित करेंगे और रेलवे अधिकारियोंं के परिवारों को भी भेंट करेंगे. प्रकृति प्रेमी रेल कर्मचारियों के परिवार कई वर्षों से हर साल गणेश उत्सव के पहले प्रकृति के संरक्षण का संकल्प दोहराते हैं. इन दिनों न्यूयार्ड क्षेत्र और सोनासांवरी क्षेत्र में रहने वाले रेलकर्मी अपने घरों मेें मिट्टी को गणेश जी का रूप देने में लगे हुये हैं. रेल विभाग की ड्यूटी करने के बाद रेलकर्मी अपने संकल्प को पूरा करने में जुट जाते हैं. प्रकृति के संरक्षण का संकल्प पूरा करने में रेलकर्मियों का परिवार भी सहभागिता निभाता है. हर साल की तरह रेलकर्मियों के समूह ने इस बार भी मिट्टी के इको फ्रेंडली गणेश जी बनाये हैं.न्यूयार्ड में रहने वाले रेलकर्मी डिप्टी एसएस विनोद चैधरी ने अपने रेलकर्मी साथियों के साथ मिलकर करीब 251 मिट्टी के गणेश जी बनाये हैं. करीब 15 दिनों से लगातार मेहनत कर रहे इन रेलकर्मियों ने ड्यूटी करने और अवकाश के दिनों में प्रकृति के जुड़े सकारात्मक और सृजनात्मक कार्यों को अंजाम दिया है. रेलकर्मियों द्वारा बनाई मिट्टी के गणेश की प्रतिमा घरों घर विराजेंगी. रेलकर्मी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा को घर-घर जाकर निशुल्क वितरित करेंगे. इसके अलावा रेल अधिकारियों को भी ये गणेश भेंट करेंगेे.

रेलकर्मियों ने जो मिट्टी के गणेश की प्रतिमा बनाई है. उसके लिये उन्होंने पहले लकड़ी के पटे को कटिंग कर एक निर्धारित साइज दिया है और फिर पीला, लाल रंग का कपड़ा पटे पर बिछा कर गणेश जी को विराजमान किया है. प्रकृति संरक्षण के इस कार्य में रेलवे विभाग में पदस्थ डिप्टी एसएस विनोद चौधरी , गोपाल प्रसाद, महेश मेहरा और उनके परिवार के बच्चे अनुष्का चौधरी और आयुष सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details