होशंगाबाद। चीन से शुरू होने वाला कोरोना वायरस अब मध्यप्रेश में भी कहर बरपा रहा है. कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना वायरस को लेकर पुलिस लगातार लोगों को जागरुक कर रही है. इस क्रम में मंगलवार को पुलिस ने डीजे पर देशभक्ति के गाने बजाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.
डीजे पर देशभक्ति के गाने बजाकर पुलिस ने लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक - Hoshangabad Police
मध्यप्रेदश में कोरोना वायरस के बीच लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस मोर्चा संभाले हुए है. इस बीच पुलिस ने लोगों को जागरुक करने का नया तरीका निकाला और पूरे शहर में डीजे पर देशभक्ति के गाने बजाए.
लॉकडाउन से घरों में कैद लोगों का मनोरंजन करते पुलिस ने पूरे शहर में डीजे बजाया. डीजे पर देशभक्ति के गाने बजाकर मार्च पास्ट किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की. शहर के मुख्य मार्गों से निकली पुलिस का जगह-जगह स्वागत भी किया गया.
देहात थाना के टीआई आशीष पवार ने बताया कि, देशभर मे लॉकडाउन को 19 दिनों के लिये बढ़ा दिया गया है. लम्बे समय से लोग घरों में रह रहे हैं. ऐसे मे लोगों को मोटिवेट करने के लिये इस तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि, इस तरह के कॉन्सेप्ट को लोग पसंद करते हैं.