मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब्त की अवैध शराब - होशंगाबाद में अवैध शराब

एमपी के होशंगाबाद में मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

illegal liquor
शराब बरामद

By

Published : May 5, 2021, 3:03 AM IST

होशंगाबाद। कोरोना कर्फ्यू के चलते शहर होशंगाबाद में बाहर से अवैध शराब के परिवहन तथा विक्रय की सूचना प्राप्त हो रही थी. पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब को लेकर प्रभावी कार्यवाही का आदेश दिया था. इस कड़ी में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार पेटी अंग्रेजी शराब, दो पेटी देसी शराब जब्त की.

शराब तस्करी की लगातार आ रही थीं शिकायतें
बता दें कि कोरोना काल में अवैध शराब को लेकर लगातार प्रशासन को शिकायत मिल रही थी. जिस पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा अधिकार मंजू चौहान के निर्देशन मे टीम तैयार की गई थी. मुखबिर की सूचना पर तवापुल से एक कार में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की. पुलिस ने बताया कि शराब सिल्वर रंग की कार क्रमांक MP-04-CE-2343 को रोका गया, लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी. हालांकि आगे जाकर चालक जासलपुर टोल नाके पर कार को छोड़कर फरार हो गया.

टैंकर में पानी नहीं शराब ले जा रहे थे तस्कर

कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार में से चार पेटी अंग्रेजी शराब और दो पेटी देसी शराबद हुई है. थाना देहात पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वाहन स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details