होशंगाबाद। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने चाय-कॉफी कैफे में बैठे हुए 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि कुछ ही देर में सभी को छोड़ दिया गया. दुकान संचालक और युवकों पर संक्रामक रोग फैलाने और धारा- 144 के उल्लंघन पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने दुकान को भी सील कर दिया है. ये भी बताया जा रहा है कि, पुलिस की कार्रवाई से पहले तीन लड़कियों को भी दुकान से निकलते हुए देखा गया था. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लेकर की पूछताछ - लॉकडाउन का उल्लंघन
होशंगाबाद में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि कुछ ही देर में सभी को छोड़ दिया गया.
होशंगाबाद पुलिस की कार्रवाई
एसडीओपी शैलजा पटवा ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि, युवक- युवती शटर गिराकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं, जिसके आधार पर छापामार कार्रवाई की गई. हालांकि मौके पर 11 युवक ही मिले, पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ की, जिसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया.
Last Updated : Jul 23, 2020, 3:50 PM IST